
इश्क कब हो गया पता ही न चला,
कब हम फिदा हो गए उन पे पता ही न चला।
अब उसको देखे बिना रहा नहीं जाता,
हमें उससे प्यार है ये बताया नहीं जाता।

तू मुझे कभी भुला न देना,
मेरे हंसते हुए चेहरे को रुला न देना,
किसी बात पे अगर रूठ भी जाओ मुझसे,
तो भी जुदा हो के मुझको सजा न देना।

तुझसे हम नजदीकियां बढ़ाना चाहते हैं,
हां हम तुम्हें पाना चाहते हैं,
दुनिया भर की सारी तकलीफों से निकाल के,
तुझे उम्र भर हम हंसाना चाहते हैं।

तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में बस तेरा ही नाम है,
अब चाहे तू हां करे या फिर न करे,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है।
