
तुझे इनकार है मुझसे; मुझे इकरार है तुझसे,
तू कफा है मुझसे; मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे ;मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफरत है मुझसे और मुझे प्यार है सिर्फ तुझसे।

कभी दीवाना तो कभी आशिक बन जायेगें,
तेरा साथ मर कर भी हम निभायेंगे,
यकीं न आए तो तन्हाई में याद करना,
हंसी बन कर तुम्हारी होंठो पे खिल जायेगें।

काश कोई लिखावट ऐसी भी होती,
जिसका असर उनपे भी होता,
बया हम भी कर सकते हे लफ्ज़ से दिल का हाल,
क्या करू खफा हो जाएंगे ये डर सताता है।

तेरे लबों को छू लूं वो शाम आ जाए,
तेरे साथ उम्र भर जीने का मौका मिल जाए
ये ज़िन्दगी तो है तेरी अमानत
बस मेरे नाम के साथ तेरा नाम आ जाए।

तेरी खुशी के हज़ार ठिकाने होंगे
मेरी मुस्कान की वजह सिर्फ तुम हो।

कौन समझे मेरे दिल के अकेलेपन को,
कि उनके हाथों से तो मेरा हाथ छूट गया..
पर उनकी यादें मेरे दिमाग में आना नहीं छोड़ती।

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा;
ये मोहब्बत है ज़रा सोच कर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।